Featured Posts

Most selected posts are waiting for you. Check this out

नर्सिंग छात्र संगठन ने भूख हड़ताल व विधानसभा घेराव की दी चेतावनी

नर्सिंग छात्र संगठन ने भूख हड़ताल व विधानसभा घेराव की दी चेतावनी

नर्सिंग छात्र संगठन ने भूख हड़ताल व विधानसभा घेराव की दी चेतावनी 


रिपोर्टर : युवराज सिंह मेवाड़ा 

नर्सिंग छात्र संगठन के  प्रदेश अध्यक्ष  सावर जोशी ने  बताया कि  राजस्थान के समस्त  विधायक महोदय को  नर्सेज की  विभिन्न मांगों को लेकर  ज्ञापन सौंपा जा रहे है  इसी क्रम में  जिला अध्यक्ष कमल मीणा  के नेतृत्व में जयपुर विधायक अशोक लाहोटी  ज्ञापन सौंपा गया  ज्ञापन में मांग की है पुरानी सरकारों द्वारा नर्सिंग स्टाफ के लिए निकाली गई (2006 से 2018)समस्त पूरानी भर्तियों को पूरा किया जाए व कम से कम 20 हजार अतिरिक्त भर्तियाँ निकालकर लिखित परीक्षा के माध्यम से जल्द से जल्द भरी जाए। )मा. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार व केंद्र सरकार के निर्देशानुसार प्राइवेट अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ का वेतनमान कम से कम 20000 रुपए प्रतिमाह होना चाहिए लेकिन राजस्थान राज्य में प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्सेज का वेतनमान 5 से 7000 के प्रतिमा दिया जा रहा है जैसे उनका मानसिक और आर्थिक शोषण हो रहा है इसलिए इन आदेशों को राजस्थान राज्य में जल्द से जल्द लागू किया जाए नर्सिंग स्टाफ  अपना डिप्लोमा  व डिग्री प्राप्त करने के लिए  4 से 5 साल  मेडिकल की स्टडी करता है  और लाखों रुपए खर्च करता है  लेकिन  अधिकार के नाम पर  उनके पास कुछ नहीं है व राजस्थान के हर जिले व हर गांव में नीम हकीम झोलाछाप डॉक्टर  से आए दिन जनहानी होती है इन सभी को देखते हुए नर्सेज को दवाई लिखने व रखने का अधिकार दिया जाए। राजस्थान  के प्राइवेट अस्पतालों में ऐसे लोग नसेँज का कार्य कर रहे है जिनके पास ना ही कोई डिग्री है और ना ही कोई डिप्लोमा है ऐसे फर्जी नर्सिंग स्टाफ को बाहर निकाला जाए।
नर्सेज की विभिन्न मांगों का जल्द से जल्द सरकार के द्वारा निराकरण नहीं किया जाता है तो आगामी दिनों में नर्सिंग छात्र संगठन के द्वारा विधानसभा का घेराव व जयपुर में भूख हड़ताल जैसे कदम उठाए जा सकते हैं ज्ञापन में लोकेश कुमार बडोलिया, अंकुश बोयल, अजयपाल, नरेश भाटी, बलवन्त गुर्जर, शंकर लाल सौराण, केदार लाल सैनी, अंकित गढवाल, राकेश गुर्जर, अनिल जाखर, अजय, पवन आदि छात्र मौजूद थे
नर्सिंग छात्र संगठन के द्वारा आज RNC रजिस्ट्रार को दिया ज्ञापन

नर्सिंग छात्र संगठन के द्वारा आज RNC रजिस्ट्रार को दिया ज्ञापन

नर्सिंग छात्र संगठन के द्वारा आज RNC रजिस्ट्रार को दिया ज्ञापन


रिपोर्टर : युवराज सिंह मेवाड़ा 

नर्सिंग छात्र संगठन के द्वारा RNC के रजिस्ट्रार को ज्ञापन दे कर नर्सिंग छात्रों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया साथ ही जयपुर जिला अध्यक्ष कमल मीणा ने बताया कि GNM 1st year, 2nd year ओर 3rd year के एग्जाम लगे हुए बहुत समय हो गया हैं लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नही किया गया हैं मीणा ने RNC को चेतावनी भी दी हैं कि अगर जल्दी से जल्दी निवारण नही किया गया तो RNC पर संगठन के द्वारा धरणा प्रदर्शन किया जाएगा उसकी पूर्ण जिम्मेदारी RNC प्रसासन की होगी  इसके साथ ही जयपुर जिला उपाध्यक्ष अंकुश बोयल ने बताया कि कई कॉलेजों में छात्रों के साथ फाइन के नाम पर आवेद वसुंली की जा रहे हैं कोई कॉलेज तो एक ही बिल्डिंग में 2-2 कॉलेजों के संचालन हो रहा हैं इन सभी समस्याओं को सुन कर RNC रजिस्ट्रार राजेन्द्र शर्मा ने अस्वासन दिया हैं कि जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा और उन सभी कॉलेजों के खिलाप कार्रवाई की जाएगी सौरभ बड़नगर,नरेश भाटी, अजयपाल आदि छात्र मौजूद रहे
 युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, कहा- 2011 वर्ल्ड कप जीतना जिंदगी का सबसे बड़ा लम्हा

युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, कहा- 2011 वर्ल्ड कप जीतना जिंदगी का सबसे बड़ा लम्हा

 युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, कहा- 2011 वर्ल्ड कप जीतना जिंदगी का सबसे बड़ा लम्हा

अपने संन्यास का ऐलान करते युवराज सिंह।

रिपोर्टर : युवराज सिंह मेवाड़ा 

  • 2011 वर्ल्ड कप में युवराज ने 90.50 के औसत से 362 रन बनाए और 15 विकेट लिए थे

  • युवराज ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे

मुंबई. भारत को 2011 का वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। युवराज ने 2011 के वर्ल्ड कप में 9 मैच में 90.50 के औसत से 362 रन और 15 विकेट लिए थे। वे उस वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए थे। 

2011 वर्ल्ड कप के दौरान युवराज कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। हालांकि, उन्होंने किसी को इस बात का पता नहीं चलने दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल से पहले डॉक्टरों ने उनको नहीं खेलने की सलाह दी थी, लेकिन वे न सिर्फ मैदान में उतरे, बल्कि भारत की जीत के हीरो भी रहे। उन्होंने उस मैच में 57 रन की पारी खेली थी।
युवराज के नाम 17 अंतरराष्ट्रीय शतक
युवराज ने 40 टेस्ट की 62 पारियों में 33.92 के औसत से 1900 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक भी हैं। उन्होंने 304 वनडे की 278 पारियों में 36.55 के औसत से 8701 रन बनाए। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं। युवराज ने 58 टी-20 इंटरनेशनल भी खेले। इसमें 28.02 के औसत से 1177 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में 9, वनडे में 111 और टी-20 इंटरनेशनल में 28 विकेट भी लिए हैं।
वर्ल्ड कप जीतना मेरे लिए सपने की तरह था : युवराज
संन्यास का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं बचपन से ही अपने पिता के नक्शेकदम पर चला और देश के लिए खेलने के उनके सपने का पीछा किया। मेरे फैन्स जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया, मैं उनका शुक्रिया अदा नहीं कर सकता। मेरे लिए 2011 वर्ल्ड कप जीतना, मैन ऑफ द सीरीज मिलना सपने की तरह था। इसके बाद मुझे कैंसर हो गया। यह आसमान से जमीन पर आने जैसा था। उस वक्त मेरा परिवार, मेरे फैन्स मेरे साथ थे।’
कभी सोचा नहीं था कि देश के लिए खेलूंगा
उन्होंने कहा, ‘एक क्रिकेटर के तौर पर सफर शुरू करते वक्त मैंने कभी नहीं सोचा था कि कभी भारत के लिए खेलूंगा। लाहौर में 2004 में मैने पहला शतक लगाया था। टी-20 वर्ल्ड कप में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाना भी यादगार था। 2014 में टी-20 फाइनल मेरे जीवन का सबसे खराब मैच था। तब मैंने सोच लिया था कि मेरा क्रिकेट करियर खत्म हो गया है। तब मैं थोड़ा रुका और सोचा कि क्रिकेट खेलना शुरू क्यों किया था।’
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छक्का लगाकर वापसी की
‘डेढ़ साल बाद मैंने टी-20 में वापसी की। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी ओवर में छक्का लगाया। 3 साल बाद मैंने वनडे में वापसी की। 2017 में कटक में मैंने 150 रन बनाए, जो मेरे करियर का सबसे बड़ा वनडे स्कोर है। मैंने हमेशा खुद पर भरोसा रखा। कोई मायने नहीं रखता कि दुनिया क्या कहती है।’
 
सफलता और मौके दोनों नहीं मिल रहे थे
‘मैंने सौरव की कप्तानी में करियर शुरू किया था। सचिन, राहुल, अनिल और श्रीनाथ जैसे लीजेंड के साथ खेला। जहीर, वीरू, गौतम, भज्जी जैसे मैच विनर्स के साथ खेला।’  संन्यास के फैसले पर युवराज ने कहा, ‘सफलता भी नहीं मिल रही थी और मौके भी नहीं मिल रहे थे। 2000 में करियर शुरू हुआ था और 19 साल हो गए थे। उलझन थी कि करियर कैसे खत्म करना है। सोचा कि पिछला टी-20 जो जीते हैं, उसके साथ खत्म करता तो अच्छा होता, लेकिन सबकुछ सोचा हुआ नहीं होता। जीवन में एक वक्त आता है कि वह तय कर लेता है कि अब किधर जाना है।’
10 हजार रन बनाने के बारे में कभी नहीं सोचा था
उन्होंने कहा, ‘मेरे करियर का सबसे बड़ा लम्हा 2011 वर्ल्ड कप जीतना था। जब मैंने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन बनाए थे, तब वह करियर का बड़ा मोड़ था। इसके बाद कई मैच में फेल हुआ, लेकिन बार-बार मौके मिले। मैंने कभी 10 हजार रन बनाने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन वर्ल्ड कप जीतना खास था। मैन ऑफ द सीरीज रहना, 10 हजार रन बनाना, इससे ज्यादा खास था वर्ल्ड कप जीतना। यह केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरी टीम का सपना था।'
संन्यास को लेकर मां और पत्नी से भी बात की
‘मैं 2 साल से संन्यास पर मां और पत्नी से बात कर रहा था। पिता ने कहा कि जब कपिल देव को वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया होगा, तो उन्होंने क्या सोचा होगा, लेकिन जब तुमने वर्ल्ड कप जीता था, तब वे कितने खुश हुए होंगे। मेरे पिता को मेरे संन्यास लेने के फैसले पर कोई परेशानी नहीं हुई।’
तिरुपति क्लिनिक के तत्त्वाधान में निःशुल्क बॉडी चेकअप शिविर का आयोजन किया जा रहा है

तिरुपति क्लिनिक के तत्त्वाधान में निःशुल्क बॉडी चेकअप शिविर का आयोजन किया जा रहा है

तिरुपति क्लिनिक के तत्त्वाधान में निःशुल्क बॉडी चेकअप शिविर का आयोजन किया जा रहा है

चाकसू में SDM को दिया ज्ञापन

चाकसू में SDM को दिया ज्ञापन

चाकसू में SDM को दिया ज्ञापन



रिपोर्टर : युवराज सिंह मेवाड़ा
आज चाकसू विधानसभा में SDM साहब को क्षेत्र में हो रहे जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ जिसमे सेटेलाईट हॉस्पिटल में 2 दिन पहले हमारी क्षेत्र की महिलाओ की नसबन्दी के दौरान अंबुलेन्स में बेठा कर नीचे उतार दिया गया उनको हॉस्पिटल में फर्श पर लेटाया गया तथा टेबलों पर लेटाया गया जो आज सेटेलाइट हॉस्पिटल होने के दर्जे पर ऊंगली उठता है। SDM साहब ने उचित करवाहि का आश्वासन दिया
ज्ञापन में हेमन्त विजय विद्यायक प्रत्याशी चाकसू, दिनेश जाट (D.K. Jat), बाबूलाल देवंदा, बाबू रेहड़ा, भागचंद देवंदा, दिनेश जाट, संजय चौधरी, राजेश कोथुन, मुकेश चोपड़ा, लोकेश स्वामी, सीताराम बाड़ा, रामप्रसाद उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर 19 मई को

रक्तदान शिविर 19 मई को

रक्तदान शिविर 19 मई को



रिपोर्टर : युवराज सिंह मेवाड़ा


      प्रकृति हित संस्थान, सांगानेर के तत्वदान 19 मई को प्रातः 7 बजे से 1 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन बागड़ा हॉस्पिटल, सायपुरा, सांगानेर में किया जा रहा हैं। आयोजककर्ता लाल चंद्र चौधरी, विनोद बागड़ा, रजनीश खोज, कृष्ण शर्मा, दीपक यादव  बताया कि रक्तदान शिविर में फ्रीडम ब्लड बैंक की टीम के द्वारा ब्लड एकत्रित किया जाएगा  साथ ही रक्तदाताओं को भी सम्मानित किया जाएगा

      बागड़ा हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ रवि मेहता ने बताया कि जीवन में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इसीलिए सभी को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए


        
लोकेश बने नर्सिंग छात्र संगठन के जयपुर जिला सचिव

लोकेश बने नर्सिंग छात्र संगठन के जयपुर जिला सचिव

लोकेश बने नर्सिंग छात्र संगठन के जयपुर जिला सचिव

रिपोर्टर : युवराज सिंह मेवाड़ा

नर्सिंग छात्र संगठन के द्वारा जयपुर कार्यकरणी का विस्तार किया जा रहा हैं जिसमे जयपुर जिला अध्यक्ष कमल मीणा के द्वारा लोकेश कुमार को जयपुर जिला सचिव मनोनीत किया गया हैं पूर्व जयपुर जिला सचिव रजनीश शर्मा ने बताया कि संगठन के द्वारा नर्सिंग छात्र-छात्राओं और नर्सिंग स्टाफ को हो रही सम्पूर्ण समस्याओं का निवारण किया जाता हैं और ये संगठन पूरे भारत देश मे कार्य कर रहा हैं इस कार्यक्रम में लोकेश बडोलिया, नरेश भाटी,अमन नंदन, हेमन्त, दर्शन, मोहमद, राहुल, नवीन, दीपक, सूरज, सुनील, अजय, पवन, मनोज, अमित, कमल आदि नर्सिंग छात्र मौजूद थे|
दुर्गा कॉलेज ऑफ नर्सिंग , झोटवाड़ा की कार्यकारणी घटित की गए

दुर्गा कॉलेज ऑफ नर्सिंग , झोटवाड़ा की कार्यकारणी घटित की गए

दुर्गा कॉलेज ऑफ नर्सिंग , झोटवाड़ा की कार्यकारणी घटित की गए 

रिपोर्टर : युवराज सिंह मेवाड़

जयपुर जिला अध्यक्ष कमल मीणा के निर्देशानुसार आज नर्सिंग छात्र संगठन (NSO) की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए  जिला महासचिव सौरभ सिंह बड़नगर ने जय दुर्गा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, झोटवाड़ा (जयपुर) से अध्यक्ष पद पर बलवंत गुर्जर को व उपाध्यक्ष पद पर केदार सैनी को नियुक्त किया, बलवंत गुर्जर ने आश्वास्त किया कि जल्द ही वे सम्पूर्ण कार्यकारिणी का गठन करेंगे, इस दौरान जयपुर जिला अध्यक्ष कमल मीणा ने बताया की जिले की सभी नर्सिंग कॉलेजों और नर्सिंग स्कूलों की कार्यकारणी घटित की जाएगी जिससे नर्सिंग छात्र-छात्राओं की हो रहे समस्याओ का निवारण करवाया जाए |
इस कार्यक्रम के दौरान नरेश भाटी  एवं कॉलेज के समस्त छात्र-छात्राएं  मौजूद थे